महुदा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में मारपीट, समझौता
Mahuda : महुदा थाना क्षेत्र के भुरूंगिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान रास्ते में बाइक पार नहीं होने देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हो गई. घटना में एक महिला व एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये. मामला महुदा थाना तक पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों ने बैठकर समझौता कर लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की रात भुरूंगिया में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. प्रतिमा लेकर तालाब जाने के दौरान गांव का ही एक युवक बाइक लेकर अपने घर जा रहा था. डीजे बजने के कारण उसका हार्न कोई सुन नहीं पाया. उसे आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही थी. इसी बीच गांव के ही एक युवक के साथ उसकी बहस हो गयी और मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. मारपीट व पथराव में तीनों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमएच धनबाद भेजा गया.शरारतियों के वायरल वीडियो मामले में शांति समिति की बैठक
Mahuda : महुदा बाजार में पिछले दिनों शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की. इस मामले को लेकर रविवार को महुदा थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए आपस में मिल-जुलकर रहने व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की बात कही. घटना के लिए जिम्मेवार लड़कों के परिजनों ने समाज के सामने क्षमा याचना की. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा. लेकिन क्षेत्र में लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बना रहना चाहिए. दोनों पक्ष के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहें. दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे के गले मिले. बैठक में महुदा अंचल पुलिस निरीक्षक अलविनुश इंदवार, विधायक प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, शिबू महतो, मुखिया बदरूद्दीन अंसारी, महेश कुमार पटवारी, सूर्यकांत महतो, दिनेश महतो, संपद घोषाल, रामेश्वर महतो उर्फ बॉबी, कैलाश रवानी, पंसस रूपदेव रवानी, सुभाष चन्द्र महतो आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-even-after-ed-case-gangster-prince-demands-extortion-of-rs-20-lakh-from-contractor/">धनबाद: ईडी के मुकदमे के बाद भी गैंगस्टर प्रिंस ने ठेकेदार से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी [wpse_comments_template]